
शिमला/कुल्लू | हिमाचल प्रदेश में मई का गर्म महीना मार्च में बदलता दिख रहा है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलीं, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और तापमान में भी काफी गिरावट आई। शनिवार की रात को धौलाधार की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के धौलाधार की पर्वत श्रृंखलाओं सहित किन्नौर व लाहुल-स्पीति की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई बताई जा रही है। रविवार को शिमला, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जैसे जिलों में ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश हुई, जिससे दृश्यता कम हो गई और निवासियों और पर्यटकों को असुविधा हुई। चंबा जिले में 100 से अधिक भेड़-बकरियां नाले में बह गईं।
शनिवार देर रात चेली गांव के डोंडरा नाला में बारिश के कारण बढ़े जलस्तर की चपेट में आकर भेड़पालक की बहने से मौत हो गई। रविवार सुबह भेड़पालक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर नाले से बरामद कर लिया गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भेड़पालक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान भी मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आठ मई तक राज्य में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि होगी।
उक्त अवधि के दौरान कांगड़ा, शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर में कई स्थानों पर आंधी के साथ ओलावृष्टि कहर बरपा सकती है। 9 व 10 मई को भी कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अधिकांश स्थानों पर रविवार को सुबह से दोपहर तक मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद आसमान पर काले बादल घिर आए और फिर झमाझम बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। शिमला में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई है। कुल्लू व मंडी में एक दो स्थानों पर बारिश आंकी गई है।
हालांकि तेज धूप के खिलने से मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी की मार झेलते हुए देखा गया। मगर पहाड़ों पर बारिश होने से दोपहर बाद ठंड का प्रकोप रहा। अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले गिरावट आंकी गई है। मई महीने में जब पिछले दिनों गर्मी बढऩे लगी थी, वहां अचानक से ठंड हो गई है। शिमला में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। ऊपरी शिमला के कई इलाकों में ओलावृष्टि ने बागवानों का सुकून छीन लिया है। यहां सेब समेत अन्य फलों व दूसरी फसलों को नुकसान पहुंचा है। लगातार दूसरे दिन यहां ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है।
जोत पर सबसे अधिक वर्षा
चंबा के जोत में सबसे अधिक 37.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उसके बाद नगरोटा सूरियां में 24.8, नारकंड़ा में 24.5, भरमौर में 22.0, सुजानपुर टिहरा में 21.6, मंडी में 20.4, रोहडू में 20.0, गोहर में 19.0, हमीरपुर में 18.5, चंबा में 18.0, देहरागोपीपुर में 14.0, मनाली में 13.0 और कांगडा में 11.0 मिलीमीटर बारिश हुई।
कहां कितना तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री, भुंतर में 14.4, कल्पा में 6, धर्मशाला में 12.7, ऊना में 18.8, नाहन में 17.7, केलांग में 4.8, सोलन में 14.4, मनाली में 10.3, कांगड़ा में 16.6, मंडी में 16.9, बिलासपुर में 19.7, हमीरपुर में 17, चंबा में 15..9 और डलहौजी में 10.2, जुब्बरहट्टी में 16.2, कुफरी में 8.9, नारकंडा में 5.9, कसौली में 15.6 डिग्री रहा।





