#हिमाचल में भाजपा कल और कांग्रेस पांच को जारी करेगी चुनाव घोषणापत्र *

#हिमाचल में भाजपा कल और कांग्रेस पांच को जारी करेगी चुनाव घोषणापत्र *

Himachal Election 2022 Date Time Know Candidates Nomination Vidhan Sabha Chunav Opinion Poll BJP, AAP Cong

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 3 नवंबर 2022

हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं

पूरे राज्य में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे।

 हिमाचल में भाजपा कल और कांग्रेस पांच को जारी करेगी चुनाव घोषणापत्र

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी का चुनाव घोषणापत्र चार नवंबर को जारी होगा। इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर बाद ढाई बजे पीटरहॉफ शिमला में लांच करेंगे। घोषणापत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेना है कि नहीं, इस बारे में असमंजस है। भाजपा इसे लागू करेगी कि नहीं, इस पर भी संशय बना है। भाजपा कर्मियों, किसानों-बागवानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत तमाम वर्गों को घोषणापत्र में शामिल करने का प्रयास कर रही है।

Share the news