
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
4 जुलाई 2023

पूर्व मुख्य सचिव व बिजली बोर्ड के चेयरमैन रामसुभग सिंह और जल शक्ति मंत्री अमिताभ अवस्थी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं, जबकि वित्त सचिव अक्षय सूद अगस्त और विद्युत सचिव राजीव शर्मा की सेवानिवृत्ति अक्तूबर में होनी है।
हिमाचल प्रदेश में आईएएस अधिकारियों की कमी खल सकती है। इस साल पांच आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पूर्व मुख्य सचिव व बिजली बोर्ड के चेयरमैन रामसुभग सिंह और जल शक्ति मंत्री अमिताभ अवस्थी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं, जबकि वित्त सचिव अक्षय सूद अगस्त और विद्युत सचिव राजीव शर्मा की सेवानिवृत्ति अक्तूबर में होनी है। पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप दिसंबर में रिटायर होंगे। हिमाचल में 153 आईएएस अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं। करीब 117 अधिकारी हिमाचल में सेवाएं दे रहे हैं। हिमाचल काडर के करीब 20 आईएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं।
इस साल सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के पास कई बड़े महकमे हैं। अमिताभ अवस्थी काफी समय से जल शक्ति और बागवानी महकमा देख रहे हैं। कोरोना काल के समय में इन्हें स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया था।
उल्लेखनीय है कि पांच साल तक अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है। कई बार अधिकारी प्रतिनियुक्ति का समय बढ़ा देते हैं या फिर छुट्टी पर चले जाते हैं। कुछेक अधिकारियों का प्रतिनियुक्ति पर जाने का समय भी पांच साल से ज्यादा हो गया है।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन


