
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

अवैध निर्माण को रोकने के लिए जहां जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित होंगी, वहीं नक्शे के अनुरूप भवनों का निर्माण न होने पर ठेकेदार, वास्तुकार और इंजीनियर पर कार्रवाई होगी।
हिमाचल प्रदेश में आदर्श भवनों का निर्माण किया जाएगा। सरकारी स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। नियमों के तहत भवनों का निर्माण होगा। अवैध निर्माण को रोकने के लिए जहां जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित होंगी, वहीं नक्शे के अनुरूप भवनों का निर्माण न होने पर ठेकेदार, वास्तुकार और इंजीनियर पर कार्रवाई होगी।
भवन निर्माण को लेकर इन सबकी जिम्मेवारी तय की जाएगी। इस बार हिमाचल प्रदेश में मानसून ने तबाही मचाई है। बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। प्राकृतिक आपदा के चलते मकान ध्वस्त हो रहे हैं।
अब तक प्रदेश में 2466 कच्चे और पक्के मकान ढह गए हैं, जबकि 10648 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे सबक लेते हुए प्रदेश सरकार भवनों के नियमों को सख्त करने जा रही है। छतों का पानी खुले में छोड़ने पर जुर्माना लगेगा। प्रदेश सरकार ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।





