

हिमाचल प्रदेश में 29 मई तक मौसम खराब रहेगा! मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक ऑरैंज व यैलो अलर्ट के साथ मौसम खराब रहेगा। सोमवार को 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकने व बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि मंगलवार व बुधवार को 5 जिलों में ऑरैंज अलर्ट व शेष जिलों में यैलो अलर्ट व 29 मई को प्रदेश के सभी जिलों में यैलो अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी की गई है।



