हिमाचल में 29 मई तक मौसम रहेगा खराब, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में 29 मई तक मौसम खराब रहेगा! मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक ऑरैंज व यैलो अलर्ट के साथ मौसम खराब रहेगा। सोमवार को 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकने व बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि मंगलवार व बुधवार को 5 जिलों में ऑरैंज अलर्ट व शेष जिलों में यैलो अलर्ट व 29 मई को प्रदेश के सभी जिलों में यैलो अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी की गई है।

Share the news