
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
28 जुलाई 2023
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने एक बार फिर बड़े अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हुए है। जिसमें अब प्रदेश सरकार की ओर से आठ एचएएस अधिकारियों के तबादले हुए है। आज इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत अमित कलथाइक को सहायक आयुक्त(Assistant Commissioner to Amit Kalthike) (राजस्व)-कम-तहसीलदार थुनाग मंडी, मयंक शर्मा कमरऊ सिरमौर,
अर्शिया शर्मा झंडूता बिलासपुर, शिखा इंदौरा कांगड़ा, आकांक्षा शर्मा भुंतर कुल्लू, (Akanksha Sharma Bhuntar Kullu) ओशिन संधोल मंडी, मोहित रत्न कांगड़ा व कुलवंत सिंह पोटन को पूह किन्नौर (Pooh Kinnaur to Kulwant Singh Potan) तैनात किया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से विशेष सचिव कार्मिक अमरजीत सिंह ने नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*


