हिमाचल: राजेंद्र राणा ने हाईकमान को कहा, मुख्यमंत्री बदलो, वापस आ जाएंगे सभी विधायक

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

28 फरवरी 2024

Rajendra Rana said change the himachal Chief Minister, all MLAs will return

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि विधायकों की नाराजगी कांग्रेस से नहीं है। मुख्यमंत्री को अगर बदला जाता है तो सभी विधायक वापस आ जाएंगे। राजेंद्र राणा ने यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल और पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ल को दी है। राणा ने बताया कि नाराजगी को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अवगत करा दिया गया है। अब पार्टी को ही आगामी फैसला लेना है। उधर, सूत्रों ने बताया कि नाराज कांग्रेस विधायकों ने इस मांग के पूरा नहीं होने की स्थिति में पार्टी से इस्तीफे देने की बात भी पार्टी हाईकमान को कही है।

बता दें, हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार को झटका लगा है। क्रॉस वोटिंग से हर्ष महाजन राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं। कुल 68 विधायकों में से कांग्रेस को 34 और भाजपा को भी 34 विधायकों ने वोट डाला। शाम 5:00 बजे शुरू हुई मतगणना में 34-34 वोट होने के बाद यह नतीजा देर शाम तक अटका रहा। करीब 7:45 बजे पर्ची सिस्टम से भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को विजयी घोषित किया गया। कांग्रेस के प्रत्याशी केंद्रीय नेता अभिषेक मनु सिंघवी यह चुनाव हार गए। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की यह एक सीट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बतौर राज्यसभा सांसद कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हुई थी।

सुधीर शर्मा ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
हिमाचल राज्यसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के विजयी होने पर कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर गुरु की वाणी की पोस्ट डालकर यूं लिखा-देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं, न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं ।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news