हिमाचल विधानसभा में पहली बार नहीं होगा कोई निर्दलीय विधायक

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

14 जुलाई 2024

For the first time, there will be no independent MLA in Himachal Assembly, know the figures

उपचुनाव के नतीजों के साथ ही हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रदेश में अब पहली बार ऐसा होगा कि कोई भी निर्दलीय विधायक विधानसभा का सदस्य नहीं होगा। डेढ़ साल की अवधि के बाद ही 14वीं विधानसभा का सत्र निर्दलीय विधायकों की गैरमौजूदगी में ही चलेगा। उपचुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हमीरपुर से आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज की थी।

सरकार गठन में निर्दलीयों ने कांग्रेस को समर्थन दिया था। लेकिन, राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में प्रदेश की सियासत के समीकरण बदल गए। 2022 में जीते तीनों निर्दलीय विधायकों ने न सिर्फ राज्यसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया, बल्कि कुछ समय बाद भगवा चोला भी ओढ़ लिया। भाजपा में शामिल हुए तीनों निर्दलीय विधायकों को पार्टी ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया।
देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर उपचुनाव हार गए। हमीरपुर से आशीष शर्मा जीते जरूर लेकिन, इस बार भाजपा के टिकट पर। इसलिए, आशीष अब भाजपा के विधायक माने जाएंगे। साफ है कि प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा अब निर्दलीय विधायकों के बिना ही चलेगी और ऐसा हिमाचल में पहली बार होगा। इससे पहले 2022 तक होते रहे विधानसभा चुनावों में कोई न कोई निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतता रहा है।
Share the news