
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
14 जुलाई 2024

उपचुनाव के नतीजों के साथ ही हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रदेश में अब पहली बार ऐसा होगा कि कोई भी निर्दलीय विधायक विधानसभा का सदस्य नहीं होगा। डेढ़ साल की अवधि के बाद ही 14वीं विधानसभा का सत्र निर्दलीय विधायकों की गैरमौजूदगी में ही चलेगा। उपचुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हमीरपुर से आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज की थी।





