
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
27 फरवरी 2024
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में राज्यसभा की 15 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। हिमाचल में जहां चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग का अंदेशा बना हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हाल है। हिमाचल में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के अपोजिट भाजपा से हर्ष महाजन उम्मीदवार हैं ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव में क्रॉस वोटिंग हो सकती है। यही कारण है कि सोमवार को भाजपा ने कांग्रेस के व्हिप के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है।
उधर, उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के आठ विधायकों को लेकर संशय बना हुआ है। बहरहाल, कुछ भी हो चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और रात तक तस्वीर सामने आ जाएगी। बता दें कि 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं। इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि हिमाचल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 15 सीटों पर वोटिंग चल रही है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





