
खबर अभी अभी ब्यूरो
सोलन, 28 अक्टूबर 2025 — हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मंगलवार को सोलन जिले के ममलीग में एक भावनात्मक पल का साक्षी बनना पड़ा, जब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के सेवानिवृत्त उप-रजिस्ट्रार ओ.पी. शर्मा ने अपनी पेंशन बचत से ₹50,000 की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने ओ.पी. शर्मा के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि “राज्य के नागरिकों द्वारा संकट के समय राहत कोष में दिया गया हर योगदान समाज में मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करता है।” उन्होंने कहा कि यह राशि जरूरतमंदों की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी जीवनभर की कमाई में से यह योगदान समाज की सेवा के उद्देश्य से दिया है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री राहत कोष से अनेक जरूरतमंद परिवारों को सहायता मिलती है और यह दान उनके लिए सच्ची संतुष्टि का माध्यम है।
स्थानीय लोगों ने भी ओ.पी. शर्मा के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।





