हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की दसवीं और जमा दो की अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट, यहां देखिए

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दसवीं व जमा दो के नियमित विद्यार्थियों की अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इन परीक्षाओं में कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय और री-एग्जाम देने वाले छात्र भाग लेंगे। दसवीं की परीक्षाएं 22 से 29 जुलाई और जमा दो की परीक्षाएं 22 से 28 जुलाई तक संचालित की जाएंगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 8:45 से दोपहर 12:00 बजे तक करवाई जाएंगी। 22 जुलाई को दसवीं कक्षा के संस्कृत, पंजाबी और उर्दू और जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 23 जुलाई को दसवीं का हिंदी और जमा दो का अर्थशास्त्र, हिंदी और भौतिकी, 24 जुलाई को दसवीं का साइंस और टेक्नालॉजी तथा जमा दो की लेखाशास्त्र, रसायन विज्ञान और इतिहास की परीक्षा हागी।
25 जुलाई को दसवीं कक्षा की सोशल साइंस विषय और जमा दो कक्षा की जीव विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, गणित की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। 26 जुलाई को दसवीं की अंग्रेजी और जमा दो की राजनीति विज्ञान, उर्दू, संस्कृत, समाज शास्त्र और 28 जुलाई को दसवीं कक्षा की गणित तथा जमा दो कक्षा की भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएं (एनएसक्यूएफ) और ब्यूटी एवं वेलनेस की परीक्षा करवाई जाएगी। दसवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा 29 जुलाई को आर्ट्स, कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएं, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी, टेलिकॉम, अर्थशास्त्र व ह्यूमन इकोलॉजी और फैमिली साइंस की परीक्षा होगी। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा संस्कृत विषयों के प्रश्न पत्र तीन सीरीज ए, बी और सी में उपलब्ध होंगे। ई सीरीज के प्रश्न पत्र केवल विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को ही उपलब्ध करवाए जाएंगे।
एचपीयू के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 15 से
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला ने नए सत्र के लिए पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। 15 से 25 जुलाई तक क्षेत्रीय केंद्र में काउंसलिंग होगी। इसके अनुसार एम कॉम, एलएलबी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान में एमए के लिए काउंसलिंग 15 जुलाई को, अर्थशास्त्र, गणित, अंग्रेजी, हिंदी की 16 को, इतिहास और भू गर्भ विज्ञान की काउंसलिंग 18 जुलाई को होगी। एमसीए, पीजीडीसीए कोर्स की 19 जुलाई को और एमबीए की जीडी और इंटरव्यू के लिए 24 और 25 जुलाई की तिथि तय की गई है। काउंसलिंग सुबह दस बजे से क्षेत्रीय केंद्र मोहली, खनियारा धर्मशाला में होगी।

Share the news