
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
13 दिसंबर 2023

हिमालयन कालेज काला अंब में 10 दिवसीय एनसीसी कैडेट लड़कियों कैंप का आयोजन किया गया है यह कैंप 1 एचपी गर्ल्स बटालियन सोलन यूनिट द्वारा करवाया जा रहा जिसमें 558 गर्ल्स कैडेट ने भाग लिया जिसमें तीसरे दिन सुबह पीटी परेड योगा, ड्रिल वेपन ट्रेनिंग ,गेस्ट लेक्चरर जिसमें सब इंस्पेक्टर पुलिस रज्जत कालाअब ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आजकल ऑनलाइन का जमाना है और साइबर सिक्योरिटी पर उन्हें जानकारी दी साथ ही फ्रॉडिंग कॉल को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई उसके बाद पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया इस मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल संजय शांडिल ,एडमिन ऑफिसर मेजर तरुना एवं पांच एएनओएस एवम् तीन केयर टेकर मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





