
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
11 जनवरी 2023
कांगड़ा हिमालयन होलीफैथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठियार में खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में तरह तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई। सर्वप्रथम एलकेजी और यूकेजी कक्षा में जलेबी रेस प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें प्रथम स्थान युवान व राशित ने प्राप्त किया।
तीसरी और चौथी कक्षा के लिए थ्री लेग रेस करवाई गई, जिसम़े मार्स हाउस के कृषव्व और सोहम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नौवीं व बाहरवीं कक्षा के लिए ऊंची व लंबी कूद प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें सैटर्न हाउस के अक्षित जमवाल ने प्रथम व जुपिटर हाउस के राहुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पांचवीं व छठी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खो-खो खेल की प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें वीनस हाउस ने प्रथम व जुपिटर हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य शशि सूद ने बच्चों की सराहना की।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





