हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार को दिल्ली में बेस्ट पुलिस आफिसर अवार्ड से किया गया सम्मानित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

28 सितंबर 2024

जिला सोलन पुलिस द्वारा पिछले करीब एक वर्ष की अवधि के दौरान नशा के सौदागरों/ तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है। जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में डिटेक्शन सेल में तैनात हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। इन्होने पिछले एक वर्ष की अवधि के दौरान नशे के बड़े सप्लायरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।

हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार के सहयोग से जिला पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त करीब 36 से अधिक अंतर्राजजीय नेटवर्कों को डिस्मेंटल किया गया। नशे के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन / अभियान में हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार के इस सहयोग को मध्यनजर रखते हुए इन्हे वीरवार को FICCI CASADE, Anti Sumuggling Operations- Best Performing Officer, दिल्ली द्वारा दिल्ली में बेस्ट पुलिस आफिसर अवार्ड से सम्मानित किया गया है जो जिला सोलन पुलिस/ हिमाचल पुलिस के लिए एक गर्व का विषय है।

Share the news