
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
23 फरवरी 2023
नगर निगम धर्मशाला ने अवैध निर्माण पर सख्ती बरतते हुए धर्मशाला के कचहरी अड्डा स्थित एक बड़े होटल का बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया। होटल मालिक ने नियमों के विरुद्ध पार्किंग की जगह रिसेप्शन बना दी थी। होटल की छठी मंजिल पर रेस्तरां भी बिना नगर निगम की अनुमति के बना दिया था। सेट बैक एरिया की जगह होटल मालिक ने शेड बना दिया था। नगर निगम प्रशासन पिछले काफी समय से होटल मालिक को नोटिस दे रहा था, लेकिन होटल मालिक जवाब नहीं दे रहा था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर नगर निगम प्रशासन ने होटल का बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया है। होटल में एक बैंक शाखा और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी चलती हैं। अवैध निर्माण पर नगर निगम ने लगातार सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। अवैध रेहड़ी-फड़ियों के बाद नगर निगम अब नियमों को ताक पर रखकर चल रहे होटलों पर भी कार्रवाई कर रहा है। गौरतलब है कि होटल करीब 20 साल पहले से बना है। पिछले डेढ़ दशक से होटल की पार्किंग की जगह रिसेप्शन चल रही थी। छठी मंजिल अवैध थी।
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*





