होली के बाद लोस चुनाव का भी मनाएंगे जश्न : जयराम ठाकुर

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

26 मार्च 2024

Former CM Jairam Thakur played Holi in Shimla

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। शिमला में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान लोक गीतों पर जयराम ठाकुर ने लोगों के साथ नृत्य भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रंगों के इस त्योहार पर सभी को शुभकामनाएं। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है कि हम सभी कड़वाहट को पीछे छोड़कर त्योहार मनाते हैं

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार स्थिति अलग है, लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार लोकसभा का चुनाव और हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव हमारे सामने हैं। हम उसका भी जश्न मनाएंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है उन सभी को जीत के लिए मेरी शुभकामनाएं, हम सभी सीटें जीतेंगे।

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से मैदान में उतारने पर विपक्ष के नेता ठाकुर ने कहा कि राजनीति का क्षेत्र उनके लिए नया हो सकता है, लेकिन मैंने देखा है कि उन्होंने जिस भी क्षेत्र में काम किया है उन्होंने हिमाचल का नाम रोशन किया है। ठाकुर ने आगे कहा कि उनकी एक साहसी छवि है और ‘हिंदूवादी छवि’ पर उनका स्पष्ट रुख है। मुझे विश्वास है कि वह राजनीति में चीजों को शानदार तरीके से संभाल लेंगी और मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगी।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news