होली व शिवरात्रि के त्यौहार के अवसर पर क्योरटेक प्रांगण में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा ध्वजारोहण समारोह आयोजित

खबर अभी अभी ब्यूरो

होली और शिवरात्रि के पवित्र त्योहारों के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था बद्दी द्वारा आज क्योरटेक प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला ने ब्रह्माकुमारी ध्वज को फहराया। इस अवसर पर संस्थान की बहन शकुंतला व पार्थ सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित हुए. जिनमें क्योरटेक ग्रुप के अधिकारी भी शामिल हुए.

इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी विश्व संस्थान द्वारा जो दुनिया भर में समाज को रोग मुक्त जीने का सन्देश दिया जाता है का अनुसरण करते हुए आज की भागदौड़-तनावों से भरी जिंदगी को सही तरीके से जिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गत 14 वर्षों से अधिक समय से इस संस्था के साथ जुड़े हुए हैं. जहाँ शिव बाबा को एक बिंदु के रूप में मानते हुए विश्व शांति का संदेश दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था बद्दी पूर्णतः बहनो द्वारा जाती है. उन्होंने कहा कि कोविड काल के बाद और जीवन शैली के चलते आज की युवा पीढ़ी भी डिप्रेशन और तनाव जैसी समस्यों से ग्रसित होती जा रही है.

सुमित सिंगला ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा एक सप्ताह का विशेष योग शिविर आयोजित कर समाज को मोह माया से दूर होकर एक स्तरीय जीवन शैली जीने का विशेष प्रशिक्षण देती है जो कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अति उपयोगी साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज के समाज को मातृशक्ति का सम्मान करना चाहिए और परिवार में शामिल माता, बहन, पत्नी और बेटी को स्तरीय संस्कार प्रदान करने चाहिए। उन्होंने कहा कि माया के मोह में फंस कर आज का समाज रिश्तों, स्तरीय जीवनशैली से दूर होता जा रहा है जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है और यही कारन है कि समाज में लाइलाज बिमारियों की संख्या बढ़ती जा रही है जो दवाओं से भी सही नहीं हो रहीं। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ ) की रिपोर्ट भी इसकी पुष्टि करती है जोकि स्पष्ट कह रही है कि वर्ष 2032 के पश्चात वैश्विक स्वास्थ्य पर यह प्रभाव बहुत बढ़ जायेगा। उन्होंने कहा कि मानसिक शांति और संतुष्टि से जीने से ही इनसे बचा जा सकता है. उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था केन्द्र माउंट आबू को एक स्वर्ग बताया और युवा वर्ग और उद्योगपति वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों को अपने जीवन स्तर को सही करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मानवता में पांच विकारों से दूर रखने में भी ब्रह्माकुमारी संस्थान की शिक्षा कारगर साबित हो रही है और आत्मा जो नश्वर है के साथ साथ मानव शरीर जो कई योनियों के पश्चात मिलता है को सही प्रकार से जिया जा सकता है.

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था जिसके विश्व भर में 10 हज़ार से अधिक केंद्र हैं, बद्दी केंद्र की बहन शकुंतला और भाई पार्थ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में मनुष्य जीवन में चिंता, तनाव, डिप्रेशन, झल्लाहट और गुस्से का स्तर इतना नहीं था जितना कि आज के आधुनिक समाज में बढ़ चुका है. उन्होंने कहा कि विश्व भर में ब्रह्माकुमारी संस्था इस प्रकार के रोगों से ग्रस्त लोगों को राजयोग और आत्मिक शांति का ज्ञान बाँट रही हैं. उन्होंने कहा कि गृहस्थ जीवन में सच्चाई और सादगी के साथ जीवन जीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि समाज में मनुष्यों को कमल के फूल की भांति आत्मा और काया से सुन्दर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके. उन्होंने कहा की शिव बाबा को एक चमकते हुए बिंदु का स्वरूप मान कर उसको आत्मसात किया जाता है जिससे जीवन में छाए अन्धकार में एक प्रकाश की किरण की भांति जीवन भी उजाले की ओर लौट सके. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य भले पुरुष हो महिला हो सनातनी हो उसके माथे की ललाट पर चंदन केसर का तिलक चमकता है उसी भांति राजयोग और संस्थान के प्रशिक्षण शिविर में दिए ज्ञान से मानव का जीवन भी चमकदार हो जाता है और वह प्रत्येक प्रकार के रोग से मुक्त होकर स्तरीय जीवन शैली जी सकता है. उन्होंने समाज को अपील की कि वह ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ें।

इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप की सी.एम.डी. रेशु सिंगला, प्लांट हेड जे पी गुप्ता, दीपक शर्मा, विपन कुमार, मोहन सिंह, नरेश ठाकुर, राजवीर सिंह, जगतार सिंह, मान सिंह, हुसन चौधरी, सहित ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Share the news