04 अगस्त को होगी पुलिस लाईन परिसर सोलन में दुकानों की नीलामी

khabarabhiabhi.in

पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाईन सोलन में राष्ट्रीय राजमार्ग-05 के साथ दो दुकाने जिनके कमरों का साईज लम्बाई 19.5 फीट, चौड़ाई 15.3 फीड व ऊंचाई 11.3 फीट प्रति दुकान/कमरा जो कैन्टीन के लिए उपलब्ध हैं। इन कमरों में बिजली व पानी की सुविधा भी उपलब्ध है। इन दुकानों कोे ठेके पर दिया जाना है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता/ठेकेदार को पुलिस लाईन परिसर सोलन में 04 अगस्त, 2022 को प्रातः 11.00 बजे तक पुलिस लाईन सोलन में उपस्थित होकर बोली में भाग लेना होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को 50 हजार रुपये की धनराशि बतौर धरोहर राशि के रूप में जमा करवानी होगी। इच्छुक व्यक्ति पुलिस कैन्टीन भवन को किसी भी कार्य दिवस में पुलिस लाईन सोलन में आकर देख सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में किसी भी संस्थान व कार्यालय द्वारा ब्लैक लिस्ट किए गए ठेकेदार को इस नीलामी में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक को बिना कारण बताए बोली को रदद करने का पूर्ण अधिकार होगा। इच्छुक व्यक्ति इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय दूरभाष नम्बर 220567 से प्राप्त कर सकते हैं।

Share the news