1 किलो खीरा चोरी होने पर किसान शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा …

किसान ने पुलिस को दी सीसीटीवी फुटेज, छानबीन शुरू


खबर अभी-अभी ब्यूरो बिलासपुर

06 अप्रैल ,2023
बिलासपुर जिला के घुमारवीं के अंतर्गत भराड़ी थाना क्षेत्र का किसान 1 किलो खीरा चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंचा थाने अक्सर सोने चांदी नगदी व अन्य चीजों के चोरी होने के बारे में तो आए दिन पुलिस के पास शिकायतें पहुंचती रहती है किसान ने खीरा चोरी करने की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया करवाई .सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं. जिनमें एक युवक आंगन से खिला उठाते हुए दिखाई दे रहा है. वही शिकायतकर्ता को सुमाड़ी निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह सब्जियां उगाने का काम करते हैं उन्होंने अपने पाली हाउस में खीरे की फसल उगा रखी है .सोमवार को पाली हाउस में खीरा तोड़कर घर लाए थे कुछ गिरे बेज दिए थे जबकि घर के आंगन में करीब 1 किलो देसी खीरे रखे थे, सोमवार रात लगभग 9:00 बजे उसके घर के आंगन में युवक 1 किलो खीरा चुरा कर ले गया चोरी हुई खीरे की कीमत लगभग ₹30 है. खीरा चोरी करने की शिकायत के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां से सीसीटीवी फुटेज खंगाली शिकायतकर्ता के मुताबिक खीरा चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है इसके बारे में जब थाना भराड़ी प्रभारी राजेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह शिकायत हमारे पास आई है .शिकायत के आधार पर जांच कर ,आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Share the news