
शिमला | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मंगलवार को घोषित हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों में हिमाचल में बेटियां पास प्रतिशतता में छात्रों के मुकाबले आगे रहीं। हिमाचल में दसवीं कक्षा में 97.26 फीसदी और बारहवीं कक्षा में 92.76 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में हिमाचल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से बेहतर रहा है। हिमाचल का दोनों परीक्षाओं का परिणाम राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं। 10वीं का 93.66 और 12वीं का 88.39 फीसदी है।
दसवीं की परीक्षाओं में प्रदेश में कुल 17,204 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें 9,530 छात्र और 7674 छात्राएं रहीं। परीक्षा में कुल 17,177 विद्यार्थी उपस्थित हुए। इनमें 9,516 छात्र और 7,661 छात्राएं शामिल रहीं। कुल पास 16,706 विद्यार्थियों में से 9,191 छात्र और 7,515 छात्राएं रहीं। दसवीं कक्षा का कुल परिणाम 97.26 फीसदी रहा। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 98.09 फीसदी और छात्रों का परिणाम 96.58 फीसदी रहा। दसवीं कक्षा की परीक्षा में चंडीगढ़ का परिणाम 88.50 फीसदी, दिल्ली का 94.80, पंजाब का 94.49, उत्तर प्रदेश का 90.27, उत्तराखंड का 92.99 और हरियाणा का परिणाम 92.32 फीसदी रहा। हिमाचल से अधिक सिर्फ जम्मू-कश्मीर का परिणाम 98.19 फीसदी रहा।
उधर, बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में हिमाचल का परिणाम 92.76 फीसदी रहा। बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए कुल 11,417 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया, जबकि 11,385 परीक्षा में शामिल हुए। प्रदेश में 6,058 छात्रों और 5,327 छात्राओं ने परीक्षा दी। कुल 10,561 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए। इनमें 5,499 छात्र और 5,062 छात्राएं परीक्षा में पास हुई। बारहवीं कक्षा में 95.03 फीसदी छात्राएं और 90.77 फीसदी छात्र पास हुए। चंडीगढ़ का परिणाम 90.91, हरियाणा का 91.04, पंजाब 92.47, उत्तराखंड 86.15, यूपी 80.10 और जम्मू-कश्मीर का 94.75 फीसदी रहा।





