
ख़बर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो
26 जून 2024
कुनिहार के दशहरा मैदान में 10 वर्षों बाद डे नाईट फुटबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता वीरवार
27 जुन से 30 जून तक अशोका -हरी मैमोरियल फुटबाल कप के नाम से युथ क्लब व राम लीला जनकल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से करवाईं जा रही है। गौर रहे की यह प्रतियोगिता पहले ठाकुर हरिदास मेमोरियल खेल समिति कुनिहार द्वारा करवाई जाती थीं। लेकिन 2014 के बाद किन्हीं कारणों से यह प्रतियोगिता नहीं हो पाई। यूथ क्लब के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा व राम लीला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों व फुटबाल प्रेमियों के मांग पर यूथ क्लब व समिति ने इस डे नाईट प्रतियोगिता को करवाने का निर्णय लिया। कुनिहार क्षेत्र के जाने माने फुटबाल खिलाड़ी स्व अशोक कुमार व स्व हरी सिंह की याद में यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अधिकतर मैच दूधिया रोशनी में करवाए जाएंगे। लेकिन मौसम के हिसाब से कुछ मैच दिन मे भी करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय टीमों सहित सोलन, शिमला, नाहन, चंडीगढ़, पांवटा साहिब आदी क्षेत्रों की लगभग 15 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में विजेता टिम को 31000 व ट्रॉफी तथा उप विजेता टिम को 21000 व ट्रॉफी से नवाजा जायेगा। तो वहीं बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोल कीपर, बेस्ट स्कोरर को भी समिति द्वारा खिलाड़ियों को समानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के खाने व ठहरने की व्यवस्था क्लब व समिति द्वारा की जाएगी।





