10:30 बजे तक स्कूल में लटके थे ताले, मंत्री पहुंच गए स्कूल

रिकांगपिओ : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी इन दिनों जनजातीय क्षेत्र पांगी क्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की है। मंत्री ने राजकीय माध्यमिक स्कूल थांदल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सुबह साढ़े दस बजे तक भी स्कूल का ताला नहीं खुला था और छात्र-छात्राएं अध्यापकों के इंतजार में स्कूल के बाहर खड़े थे। इस गंभीर लापरवाही से नाराज होकर जगत सिंह नेगी ने खुद स्कूल का ताला तोड़ कर खुलवाया, ताकि बच्चे अंदर जा सकें। इस बड़ी कोताही पर मंत्री ने स्कूल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। नेगी ने तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों को सस्पेंड करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य से जुड़ा यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में तुरंत विस्तृत रिपोर्ट देने और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Share the news