104 करोड़ की योजना अटकी, 50 लाख लीटर पानी का वादा अधूरा; भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

सोलन: भाजपा सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र ने एक बयान जारी कर कांग्रेस सरकार की नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार की गई ₹104 करोड़ की बहुप्रतीक्षित पेयजल योजना को लेकर कहा कि यह योजना भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी और उसका 80% कार्य भी पूरा कर दिया गया था। योजना के अंतर्गत कसौली, कुमारहट्टी, धर्मपुर और आसपास की लगभग 43 जलापूर्ति योजनाओं ऑग्मेंटेशन (विस्तार) जोड़ा जाना था, जिससे इन क्षेत्रों में प्रतिदिन करीब 50 लाख लीटर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

शैलेंद्र के अनुसार, यह योजना केवल एक तकनीकी परियोजना नहीं, बल्कि इलाके की जनता के जीवन से जुड़ा हुआ आधारभूत मुद्दा है। भाजपा के शासनकाल में इसके लिए तेजी से काम हुआ, लेकिन कांग्रेस की मौजूदा सरकार पिछले ढाई वर्षों से इसका शेष 20% कार्य भी नहीं करवा सकी। उन्होंने कहा कि अगर यह योजना समय पर पूरी हो जाती, तो आज कसौली, धर्मपुर, कुमारहट्टी सहित कई पंचायतों को लगातार जल संकट का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने उदाहरण दिया कि आज भी पानी की आपूर्ति हर तीसरे-चौथे दिन ही हो पा रही है, जबकि गर्मियों की असली शुरुआत अभी हुई नहीं है। जब तापमान और बढ़ेगा, तब संकट और विकराल रूप ले सकता है।

भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अभी स्थिति ऐसी है कि पूरे क्षेत्र में गिरी पेयजल योजना के जरिए पानी दिया जा रहा है, जो कि सीमित है और किसी भी समय अस्थिर हो सकता है। यदि धर्मपुर की यह योजना पूरी हो जाती, तो गिरी योजना का सारा पानी सोलन जैसे शहरों तक पहुंचता, जिससे पूरे जिले में संतुलित जल वितरण संभव होता। इसका दायरा और लाभ दोनों व्यापक थे, जिसे मौजूदा सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। इस पेयजल योजना चालू होने से जहां धरमपुर कुम्हरहटी कसौली और आसपास के क्षेत्र को फायदा होगा उसके साथ-साथ सोलन व सोलन के आसपास के क्षेत्र को भी इसका लाभ अप्रत्यक्ष रूप से मिलना था

शैलेंद्र ने कांग्रेस के सोलन जिला मंत्री धनीराम शांडिल जी और कसौली के विधायक, जो दोनों सत्ताधारी पार्टी से संबंधित हैं, पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जनसेवा के बजाय केवल राजनीतिक प्रदर्शन और सत्ता सुख में लिप्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को न तो जनता की असली समस्याओं का एहसास है, न ही वे भूमिगत परियोजनाओं के क्रियान्वयन में कोई रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के लिए पानी जैसी आवश्यक चीज को लेकर भी ये नेता गंभीर नहीं हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इन नेताओं का जनता के प्रति रवैया बेहद असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना है, जिसका खामियाजा पूरे इलाके को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले समय में जब गर्मियां अपने चरम पर होंगी, तब जल संकट और गहराएगा, और यदि समय रहते कांग्रेस सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो हालात और भी दुखदायी और विकट हो सकते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि कौन उनके हित में काम करता है और कौन केवल सत्ता के लिए राजनीति करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले चुनाव में जनता इन्हीं मुद्दों के आधार पर कांग्रेस को जवाब देगी और उन्हें उनका राजनीतिक सबक भी जरूर सिखाएगी

Share the news