105 वर्षीय दलिया राम ने चार किमी पैदल चलकर किया मतदान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 जून 2024

105 year old Dalia Ram walked four kilometers to vote
सोलन जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। सुबह 6:30 बजे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। 7:00 बजे शुरू हुआ, तब तक लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर लग गई। इसमें शतकवीरों और विकलांगों ने भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। परवाणू के सेक्टर-6 निवासी दिव्यांग 18 वर्षीय पंकज कुमार पहली बार मतदान करने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे। मतदान के बाद उनके चेहरे पर खुशी नजर आई। इसी तरह परवाणू के सेक्टर-1 में एसजेवीएन मतदान केंद्र पर 100 वर्षीय बुजुर्ग बीआर कपूर भी मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला।
शुक्रवार को उनका 100वां जन्मदिन था। वह जीरकपुर (पंजाब) से मतदान करने परवाणू आए और मतदान किया। उन्होंने बताया की उन्होंने अपना पहला मतदान 1952 में अमृतसर में किया था।

वहीं कंडाघाट के बाशा मतदान केंद्र पर बगेटू गांव के 105 वर्षीय दलिया राम ने मतदान किया। वह चार किलोमीटर का पैदल सफर करके मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को पहले ही घर में मतदान करने से इंकार कर दिया था। इसी तरह 90 वर्षीय अनंत राम ने भी तीन किलोमीटर पैदल चलकर बाशा मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। धर्मपुर मतदान केंद्र में दिव्यांग रणवीर सिंह ने भी वोट डाला। जबकि नालागढ़ के सनेड़ मतदान केंद्र में दिव्यांग पवन कुमार और हेमलता ने अपने मत का प्रयोग किया।
Share the news