11 मई तक कई स्थानों पर अंधड़ चलने का यलो अलर्ट, एक हफ्ते तक बारिश का दौर

शिमला/कुल्लू | हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई स्थानों पर अंधड़ चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में आठ से दस मई को गरज के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 10 से 12 मई तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 13 व 14 मई को कुछ ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आठ से 11 मई के दौरान कई स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार पहली से आठ मई तक राज्य में सामान्य से 27 फीसदी अधिक बारिश हुई है। इस अवधि के लिए 17.6 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 22.4 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 280, हमीरपुर 308, कांगड़ा 169, मंडी 118, शिमला 72, सिरमौर 312, सोलन 369 व ऊना में 113 फीसदी अधिक बारिश हुई। हालांकि, चंबा में सामान्य से 17, किन्नौर 71 व कुल्लू में 39 फीसदी कम बारिश हुई।

Share the news