12 को रहेगी इन स्थानों पर बिजली गुल पहले ही निपटा ले काम

ख़बर अभी अभी अर्की  ब्यूरो

11 जून  2024

अर्की उपमंडल के अधीन 11 केवी एचटी लाइन के रखरखाव हेतु अर्की विद्युत अनुभाग के अंतर्गत बातल, जखोली, क्यार,पोखटू और डुमेहर विद्युत विभाग के अंतर्गत बनोह, मांडला, पपलोटा, सेरी, देवरा, गंबरपुल, नानत, पलयाड, और आसपास के क्षेत्र में बिजली दिनांक 12 जून 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता कि नीरज कुमार कतना ने दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Share the news