120 करोड़ से निर्मित एमएसएमई टेक्नालॉजी सेंटर बद्दी का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

15 फरवरी 2024

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा छह नए प्रोद्योगिकी केंद्रों, एस्सटेंशन सेंटर व विकास एवं सुविधा कार्यालयों का तोहफा दिया गया है। इसके लिए  भारत सरकार के मंत्री नारायण राणे ने वर्चुअली माध्यम से उद्धघाटन किया। हिमाचल प्रदेश में बद्दी के निकट भटोलीकलां पंचायत क्षेत्र में 100 बीघा जमीन पर आधुनिक भवन बनकर खड़ा हो चुका है। परिसर में स्टाफ भर्ती किया जा चुका है और करोड़ों की आधुनिक मशीनरी भी भवन में पहुंच गई है। उद्घाटन के बाद अब प्रदेश के बच्चों को यहां अपने हुनर को प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के साथ निखारने का मंच तो मिलेगा ही, साथ ही उद्योगों को भी यहां से ट्रेंड व स्किल्ड स्टाफ की सुविधा मिलेगी।

यह बच्चों के लिए तो सौगात है, लेकिन साथ ही उद्योग प्रबंधकों को भी इससे लाभ मिलेगा। उद्योग मालिक भी यहां इस परिसर में अपने कर्मचारियों को आधुनिक मशीनरी की ट्रेनिंग के लिए भेज सकेंगे। इसी परिसर में उद्योगों को अब डाई, मोल्ड या अन्य इस तरह के उपकरणों के लिए भी दूर भटकने की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले उद्यमी इस तरह के कार्यों के लिए नोएडा, लुधियाना या फिर दिल्ली तक जाते थे। इस भवन के शुभारंभ से अब उद्यमियों की यह चिंता भी खत्म होने जा रही है।

इस बारे मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी जनरल मैनेजर एमएसएमई टेक्नालाजी सेंटर बद्दी सुखमान सिंह ने बताया कि एमएसएमई के बद्दी स्थित टेक्नालाजी सेंटर को 120 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। अब यहां एक साथ 60 बच्चे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा ट्रेनिंग कर सकेंगे, जिनके लिए आधुनिक हॉस्टल के साथ-साथ कैंटीन सहित अन्य एडवांस मशीनरियों की व्यवस्था भी कर दी गई है। आरक्षित वर्ग के लिए यहां फीस पर भी काफी छूट दी जा रही है। परिसर के अंदर ही 100 लडक़ों व करीब 80 लड़कियों के छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है। पहला बैच शुरू कर दिया गया है और उनकी पढ़ाई शुरू करवा दी गई है। बुधवार को उदघाटन के बाद सभी गतिविधियों का विधिवत शुभारंभ हो गया है।

 

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

Share the news