14 सितंबर को कैबिनेट बैठक, प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती पर हो सकता है फैसला

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 सितंबर 2023

Decision on recruitment of pre primary teachers is possible, preparations are on to fill 4700 posts in schools

हिमाचल प्रदेश में 4700 प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का फैसला 14 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में हो सकता है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संदर्भ में प्रस्ताव बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। वाईएस परमार ऋण योजना और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल योजना को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने अपडेट लिया। नए शिक्षा सचिव राकेश कंवर समेत विशेष सचिव पंकज रॉय और शिक्षा निदेशकों डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा व घनश्याम चंद के साथ मंत्री रोहित ठाकुर ने सचिवालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों की जानकारी समय रहते एकत्र करने को भी कहा।

14 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित जाने वाले प्रस्तावों को जल्द तैयार करने को कहा गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। केंद्र सरकार सहित एनसीटीई से भी इस भर्ती को लेकर जानकारियां जुटाई है। पड़ोसी राज्यों में हुई प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का ब्योरा भी एकत्र किया गया है। अब कैबिनेट को भर्ती से संबंधित विकल्पों की जानकारी दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शुरू की जाने वाली डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना की समीक्षा भी की। राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण में भी तेजी लाने को कहा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news