15 अगस्त से पहले मिनी सचिवालय ऊना का भव्य नजारा

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

14 अगस्त 2024

15 अगस्त से 2 दिन पहले मिनी सचिवालय ऊना को देश की शान तिरंगा झंडा के रंग में सजाया गया है। डीसी ऊना जतिन लाल के निर्देशों के तहत मिनी सचिवालय के बहुमंजिला भवन को तिरंगे की के रंग में लाइटों से जगमगा दिया है। रात होते ही मिनी सचिवालय में यह मनमोहक दृश्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की है ।

तो इसी दिशा में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी 15 अगस्त की बेला से पहले ही तैयारी करके समाज में संदेश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर संगठन भी तिरंगा यात्रा निकाल कर आपसी प्रेम सौहार्दपूर्ण और अमन शांति का संदेश देकर देश की आजादी में कुर्बान हुए जवानों को सही मायने में श्रद्धांजलि देखकर आज की युवा पीढ़ी को भी प्रेरित कर रहे हैं।

Share the news