
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
14 सितंबर 2023
देश की सड़कों पर दिन-रात दौड़ते ये वाहन और उनमें सफर करती हमारी दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं। चाहे खाद्य आपूर्ति का सामान हो या मेडिकल उपकरण, चाहे कपड़े-जूतों की बात हो या फिर भवनों के निर्माण में लगने वाले सरिया-सीमेंट, चाहे किसी यात्री को अपनी मंजिल तक पहुंचना हो या देश का भविष्य बनाने वाले करोड़ों बच्चों को स्कूल ले जाने की बात हो:- हर जगह ड्राइवर मौजूद है।
आज बात करते हैं पेशेवर चालकों की जो दिन रात,तपती धूप और कड़कती ठंड में देश के राजमार्गों से लेकर जटिल पहाड़ियों पर बनी सड़कों पर अपनी गाड़ियां दौड़ाते हैं।
ड्राइवर को यदि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।
ड्राइवरी के इस काम में एक ड्राइवर बनने के लिए लंबे समय तक किसी अन्य ड्राइवर के साथ वर्षों तक अनुभव प्राप्त किया जाता है,लेकिन इतनी मेहनत के बाद ड्राइवर की स्थिति देश-प्रदेश में कुछ खास ठीक नही हैं।
विकासशील भारत को आगे बढ़ाने में ड्राइवर प्रथम पंक्ति में भूमिका निभा रहा है और फिर भी चालकों के साथ लगातार मार-पिटाई जैसी समस्याएं देखने को मिलती है हिमाचल मोटर चालक संघ पेशेवर चालकों के लिए पिछले 2 वर्षों से आवाज उठा रहा है,और अनेक समस्याओं को सरकार के समक्ष चालक संघ ने रखा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी चालक संघ ने 17 सितंबर 2023 को जिला सोलन,दाड़लाघाट में चालक दिवस का आयोजन किया है। इस उपलक्ष्य पर देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन हिमाचल के संस्थापक-अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहेंगे।
हिमाचल मोटर चालक संघ के महासचिव सत्यम ने कहा कि ड्राइवर देश के लिए एक सिपाही की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं देता है। उन्होंने कहा कि सरकार ड्राइवर के लिए चालक कल्याण बोर्ड का गठन करे और सामाजिक सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाये जिससे सड़कों पर ड्राइवर के साथ मार-पिटाई जैसे मामले समाप्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि चालक दिवस में प्रदेश के सभी जिलों के पेशेवर ड्राइवर साथियों को आमंत्रित किया गया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





