
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
23 सितंबर 2023
हर साल भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेशोत्सव शुरू हो चुका है जो को अनंत चतुर्थी तक चलता है। इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर से शुरू हो चुका है इस दिन गणपति को ढोल नगाड़ों के साथ घर पर विराजित करते है और भक्ति भाव से उनकी पूजा अर्चना करने के बाद विसर्जित करते हैं। आज यानी शनिवार को गणेशोत्सव क्यू पांचवा दिन है कुछ भक्त पांचवे दिन गणेश को अगले वर्ष जल्दी आने के कामना के साथ विदा करते है।
इस विषय पर जानकारी देते हुए। पंडित टीकाराम ने बताया की लोग गणपति की घर में स्थापना करते है और पूजा अर्चना करने के बाद विसर्जन किया जाता है कुछ लोग पांचवे दिन सातवे दिन और कुछ लोग ग्यारहवे दिन भी गणपति के विसर्जन करते है घर में सुख शांति समृद्धि के लिए घर में गणपति की स्थापना की जाती है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





