# 2 दिन की बारिश में ही सड़कों पर गाड़ियां तैरती हुई आई नजर # प्रशासन बेखबर |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

31 मई 2023

पिछले 2,3 दिनों से बारिश का दौर जारी है जिस वजह से सड़के अब तालाब बनती नजर आ रही है। आलम यह है की यह भी देखना मुश्किल है की सड़क पर पानी है या पानी में सड़क।
जिस कारण लोगो की गाड़ियां भी तालाब में तैरती हुई नजर आई।

ऐसा ही एक वाकया सोलन के सलोगडा में देखने को मिला जहां पर सड़क मे बारिश का पानी एकत्रित हो गया जिस कारण गाड़ी पानी के बीच में ही फस गई।
गाड़ी को निकालने का ताबड़तोड़ प्रयास किया गया।बड़ी मुश्कत के बाद सड़क मे बने तालाब से गाड़ी को निकाला गया। वही एनएचआई के कार्यों पर अब सवाल उठने लगे है। चंबाघाट में भी बन रहा फ्लाईओवर योजना के साथ नही बनाया जा रहा है जिसमे पानी की निकासी के लिए भी कोई स्थान नहीं बनाया गया है।

वही दूसरी ओर पहाड़ी से भी पत्थर गिरते है जिस और प्रशासन द्वारा कोई रखरखाव नहीं किया जा रहा है। वही अगर बात करे तो एनएचआई का कार्य जारी है लेकिन एनएचआई द्वारा कोई भी सूचना बोर्ड नही लगाया गया है। जिससे की लोगों को पता लग से की कार्य प्रगति पर है ।
वही दूसरी ओर सलोगडा में कई निजी दुकानें भी दुर्घटना को न्यौता दे रहे है।

सड़को के बीच में लगे निजी रेस्टुरेंट के व निजी वाइन कंपनी के विज्ञापन बोर्ड के कारण वाहन चालक का ध्यान इस ओर जाता है जिस कारण दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। परंतु प्रशासन इस और सचेत नजर नहीं आ रही है। अभी बरसात का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन अभी से ही सड़कें तालाब बनती नजर आ रही हैं अगर यही हाल रहा तो बरसात के मौसम में सड़को पर वाहन नही बल्कि पानी ही पानी नजर आएगा।

ज्यादा जानकारी देते हुए एसडीएम कविता ठाकुर ने बताया कि एनएचआई को निर्देश दे दिए गए हैं की जहां जहां पर पानी एकत्रित हो गया है या जहां पर पानी की मात्रा अधिक हो चुकी है उसको लेकर जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए
ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news