
खबर अभी-अभी जमुई (बिहार )
2 अक्टूबर 2024
2 लाख में IPS बनने वाले मथिलेश कुमार की कहानी में अब नया मोड़ सामने आ गया है पुलिस द्वारा जांच के बाद खुलासा हुआ कि मथिलेश ने खुद ही अपनी वर्दी सिलवाई थी जबकि उसने ₹2लाख देकर फर्जी आईपीएस बनने का दावा किया था जो पूरी तरह से झूठा निकला है पुलिस को इस मामले में कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि उसने किसी को आईपीएस बनने के लिए ₹2 लाख दिए थे
बिहार के जमुई जिले में आईपीएस बनने को लेकर लगभग 11 दिनों से जांच चल रही है इसके बाद पुलिस ने फर्जी तरीके से ₹2लाख देकर आईपीएस बनने वाले मथिलेश कुमार के मामले में बड़ा खुलासा किया है मिथिलेश कुमार 20 सितंबर को आईपीएस की बर्दी पहन कर पकड़ा गया था अब वह एक कलाकार के रूप में सोशल मीडिया पर चर्चा में है कि पुलिस की हाल ही में जांच में पता चला कि मथिलेश कुमार ने पुलिस और मीडिया के सामने जो भी बयान दिए थे वह छोटे बयान थे जिसको लेकर मथिलेश की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ नजर आ रही हैं और ज्यादा में खुलासे हो सकते हैं





