
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 मार्च 2023
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू से वाकनाघाट तक चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान जद में आने वाले भवनों के हकदारों का प्रशासन ने पता लगाना शुरू कर दिया है। करीब 20 दिन में 23 करोड़ रुपये संबंधित हकदारों की पहचान कर वितरित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन की ओर से इस कार्य में तेजी लाई गई है। अब सिर्फ डेढ़ करोड़ रुपये फोरलेन मुआवजे का हकदारों को दिया जाना है।
एसडीएम सोलन संजय स्वरूप ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 20 दिन में 23 करोड़ फोरलेन मुआवजे का जिला प्रशासन ने संबंधित हकदारों को दिया जाना था। इसकी रिपोर्ट पटवारी और तहसीलदार ने बनाई थी। पिछले सप्ताह प्रशासन ने 11 करोड़ हकदारों को बांटे हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





