20 हजार एकड़ भूमि में छिड़काव पर किसान के नाम हो जाएगा ड्रोन और इलेक्ट्रिक वाहन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

Himachal News: IFFCO promotes drone use in agriculture in himachal pradesh

भविष्य में खेतों में ड्रोन से छिड़काव करने वाले किसानों और बागवानों के लिए बड़ी खबर है। इफ्को की ओर से सूबे को 15 ड्रोन और इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया करवाए जा रहे हैं। यह ड्रोन और वाहन पांच महिला और दस पुरुष किसान और बागवानों को दिए जाने हैं। ड्रोन 50,000 रुपये रिफंड (धन वापसी) शर्त के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें खास बात यह रहेगी अगर किसान और बागवान ने निर्धारित समय अवधि (पांच वर्ष) में 20,000 एकड़ भूमि में उर्वरकों का छिड़काव कर दिया, तो ड्रोन और वाहन दोनों ही उसे बिना कोई राशि चुकाए प्राप्त होंगे। इससे पहले यह इफ्को के नाम पर पंजीकृत रहेंगे।

कांगडा, मंडी, ऊना, कुल्लू, सोलन, सिरमौर और शिमला को ड्रोन इफ्को की तरफ से उपलब्ध करवाए जाएंगे। इससे किसान-बागवान कम लागत में अधिक पैदावार से मुनाफा कमा सकेंगे। इन जिलों के चयनित किसान और बागवान पांच साल के भीतर शर्तों को पूरा करते हुए अपना लक्ष्य तय करेंगे। उन्हें यह सिक्योरिटी राशि वापस कर दी जाएगी और करीब 12 लाख का ड्रोन और तीन लाख का इलेक्ट्रिक वाहन उसी के नाम हो जाएगा।

इफ्को के फील्ड अधिकारी रोहित गलोटिया ने कहा कि अब ड्रोन से खेतों और बगीचों में कीटनाशक और अन्य उत्पाद जैसे नैनो यूरिया तरल, डीएपी, सागरिका का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए इफ्को की ओर से प्रदेश के सात जिलों के लिए ड्रोन स्वीकृत किए गए हैं। अगर पांच साल में 20,000 एकड़ में उर्वरकों का छिड़काव पूरा हो गया तो बिना राशि लिए उसे ड्रोन और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news