2000 के नोट बदलने के लिए बैंक पहुंच रहे लोग, आज अंतिम दिन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 सितंबर 2023

Himachal Shimla News: RBI guidelines Last day to exchange 2,000 rupee currency note

राजधानी शिमला के माल रोड स्थित एसबीआई और यूको बैंक में लोग 2000 के नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं। आरबीआई के आदेश अनुसार 30 सितंबर नोट बदलने की अंतिम तारीख है। इसके बाद 2000 के नोट को एक सामान्य कागज के टुकड़े के समान माना जाएगा।

युको बैंक की मालरोड ब्रांच के मुख्य प्रबंधक सुभाष कुमार ने बताया कि अभी तक आगे की प्रक्रिया के बारे में आरबीआई ने कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं। इसलिए बैंक कर्मचारी सिर्फ आज ही के दिन नोट बदल सकते हैं। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि अंतिम दिन नोट बदलने वाले लोगों की संख्या बहुत कम हो गई है।

बहुत कम नोट बदलने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। शहर के किसी भी एटीएम से अब 2 हजार के नोट भी नहीं निकल रहे हैं। बैंक वाले अब 100, 200 के अलावा 500 के नोट ही एटीएम में डाल रहे हैं। वहीं राजधानी के प्रमुख बाजारों से भी 2000 के नोट गायब हो गए हैं। दुकानों में 2 हजार के नोटों से लेन-देन नहीं किया जा रहा है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news