2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को दी जाए एकमुश्त बकाया राशि

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

30 जून 2023

जिला कांगड़ा पेंशनर्ज संघ की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कोटला के सामुदायिक भवन में अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें पेंशनरों की मांगों, समस्याओं और संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया गया। संघ के अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि बैठक में 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को एकमुश्त बकाया राशि दी जाए, न की टुकड़ों में इसका भुगतान किया जाए। वरिष्ठ पेंशनरों को, जो 65, 70 और 75 वर्ष के हो गए है उन्हें 5, 10 और 15 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोतरी दी जाती है।

उसे मूल वेतन में मिलाकर महंगाई भत्ता दिया जाए। वहीं, बैठक में सरकार से महंगाई भत्ते की दो किश्तों को भी शीघ्र देने की उठाई है। इस मौके पर जिला पेंशनर संघ के महासचिव राजिंद्र कौशल, कोषाध्यक्ष रत्न चंद कौंडल, पेंशनर संघ के पूर्व प्रधान पितांबर सिंह राणा, वरिष्ठ उपप्रधान एसएल पाठक, सुशील शर्मा, जोगिंद्र सिंह और प्रेम भारद्वाज उपस्थित रहे।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news