

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
5 नवंबर 2022
बैठक में डॉ मंजू बहल ने बताया कि 21 नवंबर को एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। 21 नवंबर को किसी कारणवश अल्बेंडाजोल की खुराक से वंचित रहे बच्चों के लिए 25 नवंबर को मॉप अप राउंड के तहत अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान के तहत 12 दिसंबर तक छह माह से 10 वर्ष के बच्चों की अनीमिया स्क्रीनिंग कि जाएगी एवं अनीमिया से ग्रसित बच्चों को आयरन कि दवाई मुफ्त दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सघन दस्त नीमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा 14 से 28 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसमें आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर 5 वर्ष तक कि आयु वर्ग के बच्चों को ओआरएस और जिंक की गोलियां मुफ्त दी जाएगी।
डॉ मंजू बहल ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि स्कूलों में बच्चों को हैंड वाशिंग और ओआरएस घोल कि विधि के बारे में जागरूक किया जाए। बताया कि प्रत्येक छह माह के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिद्धू, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रिचा कालिया, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, अधिशाषी अभियंता विनोद धीमान, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, जिला समन्वयक पोषण अभियान मंजूर अहमद खान, डॉ निधि रतन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।





