

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
19 दिसम्बर 2024
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-साईगलू चिंतन प्रकाश ने बताया कि विद्युत उपमंडल में विद्युत उपभोक्ताओं की केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। विद्युत उपमंडल में अभी तक लगभग 10 हजार घरेलू उपभोक्ताओं में से 7792 घरेलू उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया गया हैं।
उन्होंने शेष 2304 घरेलू उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे 25 दिसम्बर से पहले सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, साईगलू के कार्यालय में अपने बिजली बिल की कॉपी और आधार कार्ड साथ लाकर इस प्रक्रिया को पूरा करने में विभाग का सहयोग दें ताकि उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी एवं अन्य सुविधाएं मिलती रहें।



