#25 दिसंबर तक अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद |,मनाली, मैक्लोडगंज, शिमला, नारकंडा और कुफरी के होटलों में ज़्यादा हो रही बुकिंग *

See the source image

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

29 नवंबर 2022

बर्फबारी वाले इलाकों में ज्यादा बुकिंग
टूरिस्ट 25 दिसंबर तक अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद से हिमाचल का रूख कर रहे हैं। इसलिए मनाली, मैक्लोडगंज, शिमला, नारकंडा और कुफरी के होटलों में ज़्यादा बुकिंग हो रही है।

15 दिसंबर के बाद कोलकाता, गुजरात और साउथ इंडिया का टूरिस्ट हिमाचल आना शुरू करेगा। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हिमाचल प्रदेश में 90% तक एडवांस बुकिंग होगी।

HPTDC के जनरल मैनेजर अशनी सोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार कारोबार के अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। इस समय पिछली बार से 4% ज़्यादा टूरिस्ट आ गया है। दिसंबर महीने में ज्यादा टूरिस्ट हिमाचल का रूख करेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 2 साल तक विंटर सीज़न का कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन इस बार कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है।

प्राइवेट होटल एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष MK सेठ का कहना है कि इस बार प्राइवेट होटलों में अभी से टूरिस्टों की आमद बढ़ गई है। उम्मीद है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर एडवांस बुकिंग होटल कारोबारियों के चेहरे पर चमक ला देगी।

Share the news