26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक करवाया जा रहा एक्स सी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप, 28 देशों के 159 प्रतिभागी कर चुके आवेदन

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

26 सितंबर 2023

Paragliding Pre World Cup: Till now 159 pilots from 28 countries have applied Paragliding Pre World Cup, Pre W

 बीड़ बिलिंग में अगले महीने होने वाले एक्स सी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट एवं प्रोमो की लॉन्चिंग मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ओकओवर में की। उनके साथ बैजनाथ के विधायक एवं संसदीय सचिव किशोरी लाल, बिलिंग पैराग्लाइडिंग संगठन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, रविंद्र बिट्टू, चमेल सिंह, अंकित सूद, सलभ अवस्थी, विकास राणा, सुरेश ठाकुर और परवीन आदि मौजूद रहे। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और हिमाचल पर्यटन निगम की ओर से 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक एक्स सी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप करवाया जा रहा है

इसके लिए अब तक 28 देशों के 159 प्रतिभागी आवेदन कर चुके हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फ्रांस स्वीडन, जर्मनी, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, कजाकिस्तान, नार्वे, नेपाल, वियतनाम, चेक रिपब्लिक, बुल्गारिया और कनाडा के साथ-साथ भारतीय सेना के पायलट भी भाग लेंगे। 26 अक्तूबर को शुरू होने वाली प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए पैराग्लाइडिंग की सर्वोच्च संस्था एफएआई, पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन और एरो क्लब इंडिया से स्वीकृति मिली है और प्रतियोगिता के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमों के साथ आर्मी एडवेंचर विंग और इंडियन एयर फोर्स एडवेंचर विंग के दो हेलीकॉप्टर मौजूद रहेंगे।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news