27 अक्तूबर को मंड़ी में बिजली रहेगी बंद

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

26 अक्तूबर 2024

27 अक्तूबर को 11 केवी खलियार-पुरानी मंडी उच्च ताप विद्युत लाइन की जरूरी मरम्मत की जाएगी।

मरम्मत के दृष्टिगत खलियार-पुरानी मंडी के तहत आने वाले कुछ क्षेत्रों जवाहर नगर, खलियार, छिपणु, पुरानी मंडी, उपायुक्त आवास, टिंबर डिपो, ढांगसीधार, पुलिस कॉलोनी, डीएवी स्कूल आदि क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

यह जानकारी विद्युत उपमंडल नंबर 3 के सहायक अभियंता होशियार सिंह ने दी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।

Share the news