सनातन धर्म को खत्म करने की सोच रखने वाले इंडिया गठबंधन को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी : अनुराग ठाकुर

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

16 सितंबर 2023

Himachal News: Union Minister Anurag Thakur Hits out INDIA Alliance

बिलासपुर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि संविधान को तार-तार करने वाले, मीडिया की आवाज दबाने वाले और सनातन धर्म को खत्म करने की सोच रखने वाले इंडिया गठबंधन को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सिर्फ चोला बदला है, लेकिन उनका चाल और चरित्र पहले की तरह ही है।

उन्होंने कहा कि देश में आय से सबसे अधिक कर्ज लेने वाला राज्य पंजाब है। वहां आय कम और खर्चा ज्यादा है। पंजाब सरकार हर साल 600 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च करती है लेकिन खेल कूद पर नाम मात्र पैसा भी खर्च नहीं किया जा रहा। इसके अलावा नशा मुक्ति अभियान पर कुछ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने स्किल इंडिया के माध्यम से लाखों युवाओं को प्रतिभावान बनाया है।

मुद्रा योजना के तहत 34 करोड़ ऋण दिए गए। अब युवाओं के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर रविवार को विश्वकर्मा योजना लॉन्च की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य पंचायत स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षित करना और कारीगरों को आर्थिक सहायता देना है। इससे पहले मंत्री अनुराग ठाकुर ने लुहणू खेल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ भी किया।

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news