33 करोड़ घोटाले वाली तलाई सभा मामले में कोर्ट के आदेश पर एक और केस दर्ज

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मार्च 2023

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता न्यायालय के आदेशों पर 33 करोड़ घोटाले वाली सहकारी सभा तलाई मामले में कांगड़ा केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रबंधक, सहकारी सभा तलाई के पूर्व सचिव और सहकारी सभा के पूर्व लिपिक पर जाली लोन बनाने के आरोप में तलाई पुलिस थाना में एक और मामला दर्ज हुआ है। तीनों आरोपियों ने 20 लाख का जाली लोन पास किया। यह शिकायतकर्ता को मिला ही नहीं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत नघ्यार के गांव भगतपुर निवासी दिलबाग सिंह ने कांगड़ा केंद्रीय बैंक बंगाणा के पूर्व प्रबंधक,सहकारी सभा तलाई के सचिव राजेश पटियाल, सहकारी सभा के पूर्व लिपिक संजीव कुमार के खिलाफ झंडूता कोर्ट के माध्यम से पुलिस तलाई में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक पूर्व सैनिक हैं। 2017 में उनके पड़ोसी राजेश पटियाल ने बताया कि सहकारी सभा में सरकार की तरफ से किसानों और पूर्व सैनिकों के लिए कम दरों पर लोन दिया जा रहा है। सहकारी सभा के पूर्व लिपिक संजीव कुमार ने कुछ कागजों पर पूर्व सैनिक के हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद 2021 में पीड़ित को बैंक लोन से संबंधित एक पत्र आया। इसमें बैंक में उनके नाम पर कर्ज बताया गया था। जब पूर्व सैनिक भगत सिंह को यह पत्र मिला तो उन्होंने इस संबंध में पूरी सूचना लेने के लिए आरटीआई लगाई।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 

Share the news