#सोलन में माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट द्वारा चलाया गया एक सफल एवं जनसमुदाय सफाई अभियान।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

21 दिसंबर 2023

मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट ने सोलन में गुरुवार, 21 दिसंबर को एक सफाई अभियान का आयोजन किया। यह अभियान मां शूलिनी मंदिर से शुरू हुआ और अस्पताल रोड, कोटलानाला में समाप्त हुआ। अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में जागरूक करना था, जो शहर के उत्साही युवाओं और नागरिकों के मजबूत समर्थन से सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से पूरा हुआ। सदस्यों ने प्रतिभागीगण और नागरिकों को पूरे मन से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस सफाई अभियान ने नागरिकों को स्वच्छता की महत्वपूर्णता पर सचेत किया और स्थानीय समुदाय को एकजुट होकर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए प्रयास को स्वीकार किया गया और आभार व्यक्त किया गया।

इस स्वच्छता अभियान के दौरान नागरिकों को अपने शहर और देवभूमि को स्वच्छ रखने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट ने हर महीने शहर और शहर के बाहरी इलाकों में सफाई करने की पहल की है और नागरिकों से अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने का भी अनुरोध किया है। इस अभियान में शोभित आनंद , पीसी कश्यप ,श्वेता सूरी , प्रियंका पठानिया, साहिल, हिमांशु ,श्वेता, अक्षिता, ओजस, महिका , इशिका , परिधि , आरुषि , निष्ठा, अनमोल ,जैतन्य,अभिषेक,अनमोल दिवाक्षि ,प्रिया , मुस्कान , मेघा , अखिल व अन्य प्रतिभागीगण ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

इस विषय पर जानकारी देते हुए ट्रस्ट के फाउंडर शोभित आनंद ने बताया कि मां शालिनी सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी अभियान का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य है कि सोलन शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मेन्सुलिन की सेवा ट्रस्ट हर महीने शहर और शहर के बाहरी इलाकों में सफाई करने की पहल की है और नागरिकों से अपने आसपास के इलाकों में साफ सफाई रखने का भी अनुरोध किया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news