ब्रेकिंग न्यूज ..
टिंबर ट्रेल में तकनीकी खराबी के कारण 11 पर्यटक फंसे, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पहूँचे मौके पर ,सुरक्षित निकाला
परवाणू (सोलन) ,खबर अभी अभी 20 जून,22

परवाणू टिंबर ट्रेल (केबल कार) में फंसे 11 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
हिमाचल के प्रवेशद्वार के टीटीआर होटल में रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण 11 लोग फंस गए थे । पुलिस और अग्निश्मन विभाग की टीम मौके पर लोगों को निकाल लिया हैं । बताया जा रहा है कि घटना करीब 1:45 की है। जब पर्यटक केबल कार से होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली बीच में ही फंस गई।




इससे ट्रॉली में बैठे 11 लोगों की सांसें हवा में अटक गईं थी । जिनको सुरक्षित निकाल लिया है। वहीं एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी । कसौली एयरफोर्स से बात कर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया ।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पहूचें मौके पर
पहुंचे। उन्होंने कहा कि सोलन के परवाणू टिंबर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही मैं खुद मौके पर पहूचा । एनडीआरएफ व प्रशासन की मदद से जल्द सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया हैं ।



Share the news