
ख़बर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो
14 जून 2024
कर्ज में डूबी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी वोडाफोन आइडिया हैंडसेट उत्पादन करने वाली कंपनी नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को थोड़े से बकाया चुकाने के लिए 2,458 करोड़ रुपये के शेयर देगी. शेयर बाजार को दी गई जानकारी में वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 फीसदी अधिक कीमत पर तरजीही शेयर आवंटन को मंजूरी दे दी है. यह छह महीने की लॉक-इन पीरियड के साथ आता है.
वोडाफोन बोर्ड ने दी मंजूरी
वोडाफोन आइडिया की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 13 जून 2024 को अपने दो प्रमुख विक्रेताओं नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,458 करोड़ रुपये तक के शेयर देने के फैसले पर मुहर लगाई है. कंपनी 2,458 करोड़ रुपये कुल प्रतिफल के लिए 14.80 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये प्रत्येक अंकित मूल्य के करीब 166 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दे दी.
शेयरधारकों की मंजूरी लेना अभी बाकी
टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी के अनुसार, नोकिया और एरिक्सन 1,520 करोड़ रुपये और 938 करोड़ रुपये तक की भागीदारी हासिल करेंगी. हालांकि, इसके लिए 10 जुलाई को होने वाली आम बैठक में वीआईएल शेयरधारकों की मंजूरी मिलना जरूरी है. जानकारी के अनुसार, नोकिया और एरिक्सन दोनों की वोडाफोन आइडिया के साथ दीर्घकालिक साझेदार हैं, क्योंकि वे नेटवर्क उपकरणों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं. इस तरजीही आवंटन से वीआईएल को अपने बकाया का कुछ हिस्सा चुकाने में मदद मिलेगी.





