
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
7 मार्च 2024
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार 18 से 60 साल तक की पांच लाख से अधिक पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 1500-1500 रुपये हर माह देगी। 60 से अधिक उम्र की महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पहले ही बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है।
पात्र महिलाओं को 1500 रुपये का लाभ प्राप्त करने के लिए एक फार्म भरना होगा। इसमें लाभार्थी को अपनी जानकारी के साथ विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र, श्रेणी, सरकारी नौकरी, आय सहित अन्य जानकारी देनी होगी। सरकार ने फार्म जारी कर दिया है।






