हिमाचल की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये के लिए भरना होगा फार्म, सरकार ने किया जारी

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

7 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार 18 से 60 साल तक की पांच लाख से अधिक पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 1500-1500 रुपये हर माह देगी। 60 से अधिक उम्र की महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पहले ही बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है।

पात्र महिलाओं को 1500 रुपये का लाभ प्राप्त करने के लिए एक फार्म भरना होगा। इसमें लाभार्थी को अपनी जानकारी के साथ विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र, श्रेणी, सरकारी नौकरी, आय सहित अन्य जानकारी देनी होगी। सरकार ने फार्म जारी कर दिया है।

सरकार की इस पांचवीं गारंटी को लागू करने में राज्य सरकार के सालाना करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार के अनुसार इससे प्रदेश के सभी परिवार सीधे-सीधे जुड़ेंगे। प्रदेश सरकार सभी पात्र महिलाओं के फार्म भरवाएगी।
सरकार ने प्रथम चरण में लाहौल-स्पीति की महिलाओं को सम्मान राशि दी। प्रदेश की 2,45,000 महिलाओं को 1 फरवरी से 1500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा कर दी गई है। ये 60 से अधिक उम्र वाली महिलाएं, एकल नारियां आदि हैं।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news