3S रणनीति के तहत सत्यनारायण कथा, संवाद और संकल्प के जरिए जनता से वोट मांगे जा रहे वोट

#खबर अभी अभी*

18 नवम्बर 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव  के मद्देनजर भाजपा महिला मोर्चा 3S रणनीति पर काम कर रहा है। इस 3S रणनीति के तहत सत्यनारायण कथा, संवाद और संकल्प के जरिए जनता से वोट मांगने की कोशिश की जा रही  है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका सर्वदा ने कहा कि हमारी टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। सर्वदा ने कहा कि गुजरात की 50 फीसदी आबादी महिला वोटरों की है, ऐसी स्थिति में उनको जोड़ने के लिए,उनकी आकांक्षाएं क्या हैं यह जानने के लिए, उनके साथ संवाद जरूरी है। हम गुजरात की एक-एक महिलाओं से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

सर्वदा ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी किए जाने वाले संकल्प पत्र की जानकारी समझाने के उद्देश्य से महिला मोर्चा की सदस्या गांव-गांव जाकर इसके सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर रही हैं। महिला मोर्चा की सदस्य हर मंडल में, हर सत्ता केंद्र पर, हर बूथ पर सत्यनारायण कथा सुना रही हैं। सर्वदा ने कहा कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि हमारे भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताकत मिले।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को होगी। इस दिन 89 सीटों पर वोटिंग होगी।वहीं, दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

#खबर अभी अभी*

Share the news