#4 दिसंबर को ही होंगे MCD चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की स्टे की मांग वाली याचिका*

refusal to consider plea seeking stay on delhi mcd elections

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 दिसंबर 2022

सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों पर रोक लगाने के अनुरोध वाली एक याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की एक पीठ ने कहा कि समय बीतने के साथ याचिका निरर्थक हो गई है। याचिकाकर्ता ‘नेशनल यूथ पार्टी’ के वकील ने कहा कि वे चुनाव के लिए वार्डों के परिसीमन को चुनौती दे रहे हैं और नगर निगम चुनावों पर रोक लगाने का अनुरोध कर रहे हैं।

पीठ ने कहा कि मतदान रविवार को होना है और वह इस समय हस्तक्षेप नहीं कर सकती। याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट के नौ नवंबर के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके द्वारा उसने नगर निगम चुनावों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था और याचिका खारिज कर दी थी।

Share the news